प्रांतीय वॉच

दिन दहाड़े नकाबपोशो ने कांग्रेस नेता के घर की डकैती

Share this

बिलासपुर। मस्तूरी इलाके के लिमतरा दर्रीघाटका है। जहाँ कांग्रेस नेता के घर नकाबपोश डकैतों ने बंदुक अड़ाकर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों की माने तो हमलावरों ने बंदुक की नोक पर अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नगदी ढाई लाख समेत 5 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। वही थाने में आराम फरमा रही पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार दर्रीघाट निवासी टाकेश्वर पटेल कांग्रेस के जिला सचिव हैं। जिनके यहाँ गुरुवार की सुबह करीब 11से 12 बजे के बीच करीब 8, 9 लोगो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के समय टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे। उसी समय 8-9 लोग हेलमेट व मास्क लगाए उनके घर पहुंचे और बंदुक दिखाकर महिलाओं को धमकाने लगे। डकैतों ने महिला के हाथ को रस्सी से बांध दिया और अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी लूटकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद वारदात की सूचना ताकेश्वर पटेल को दी गई। खबर मिलते ही बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी,बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के साथ ही थाना प्रभारी प्रकाश कांत व भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर घटना की सूचना कंट्रोल रूम को भी दे दी गई है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम ने सभी थानों में नाकेबंदी के लिए पाइंट चला दिया है।पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है आरोपी कहा से आए थे और कि ओर गए है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *