तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चोरहा सिंघनपुरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन
••••••••
संतोष ठाकुर/ तखतपुर. आज एक ओर जहां विकास कार्यों को करना प्रथम प्राथमिकता में है तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षित रहना भी प्रथम प्राथमिकता में है. ऐसे में दोनों कार्यों के बीच में सामंजस्य बनाकर चला जा रहा है ताकि न तो तखतपुर क्षेत्र का विकास रूके और न ही कोरोना का प्रभाव किसी को अपने काबू में कर सकें. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने ग्राम चोरहासिंघनपुरी में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान व्यक्त किए.
तखतपुर विधानसभा के ग्राम चोरहा सिंघनपुरी में सी.सी.रोड 2.50 लाख, नाली 3.10 लाख, पचरी निर्माण 2.90 लाख, सांस्कृतिक मंच 1.20 लाख का भूमि पूजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने की. विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत सभी कार्यों का भूमि पूजन किया गया और ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत आशीष सिंह ठाकुर द्वारा दी गई. जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने कहा कि कांग्रेस शासन के 3 वर्ष भाजपा शासन के 15 वर्ष पर कई गुना ज्यादा भारी हैं वह इसी से साबित होता है कि 3 वर्षों में तखतपुर में वह विकास कार्य हुए हैं जो बीते 15 वर्षों में नहीं हुए थे. इस अवसर पर पुरषोत्तम ध्रुव जनपद प्रतिनिधि, सरपँच जनक गीता साहू, उपसरपंच रामबगस, दिनेश जायसवाल, दिनेश गौरहा, क्षितिज गौरहा, सोनू, अयोध्या, अनुज, सुरेंद्र परिहार, बाबा जायसवाल, भूरे,बंशी, जयराम, जीवन साहू, बहोरिक, कृपा साहू, मनोहर, रामकुमार, गौकरण, रामवतार, अमित सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे.