प्रांतीय वॉच

जनपद सदस्य का किया गया निर्वाचन…शुन्य फर्जी प्रमाण पत्र मामले में कलेक्टर ने किया आदेश जारी

Share this

धनंजय दुबे , लोरमी सवांददाता

लोरमी। जनपद पंचायत लोरमी के क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से बनी जनपद सदस्य एवं सभापति रानी भास्कर का निर्वाचन शून्य कर दिया गया है उक्त आदेश मुंगेली जिला कलेक्टर अजित बसंत के द्वारा जारी किया गया है। जिसके बाद जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जनपद क्षेत्र बरमपुर में जनपद चुनाव के लिए अनुसूचित जाति महिला वर्ग के आरक्षित सीट थी जिसमे उम्मीदवार के रूप में राजेश्वरी जवाहर दिवाकर, शशि बाई घृतलहरे, रानी भास्कर, सुवरती बाँधड़े, माला घृतलहरे, चन्द्रिका सोनवानी के द्वारा चुनाव लड़ा गया था जिनमें से रानी भास्कर चुनाव जीतकर जनपद सदस्य के रूप में आई थी जिन्हें बाद में जनपद पंचायत में सहकारिता विभाग में जनपद सभापति के रूप में भी पदस्थ किया गया था। जिसके बाद उम्मीदवार रही शशि बाई घृतलहरे के द्वारा कलेक्टर न्यायालय में चुनावी याचिका दायर की गई थी जिसमें रानी भास्कर के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने की याचिका दायर की गई थी जिसमें यह भी बताया गया था कि रानी भास्कर अनुसूचित जाति वर्ग से नहीं आती है जिसका केस कलेक्टर न्यायालय में चल रहा था इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील के द्वारा रानी भास्कर के शादी से पूर्व जाति संबंधित दस्तावेज दाखिल खारिज प्रस्तुत किए गए थे जिसमें स्पष्ट रूप से रानी भास्कर की जाति मुस्लिम समुदाय की होना दर्ज पाया गया था साथ ही कलेक्टर न्यायालय के द्वारा रानी भास्कर के वकील को अपने मुवक्किल को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा था लेकिन रानी भास्कर पूरे केस के दौरान एक बार भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई जिसके बाद कलेक्टर न्यायालय ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से निर्वाचित रानी भास्कर का निर्वाचन शून्य कर करने का आदेश पारित कर दिया जिसके बाद बरमपुर जनपद क्षेत्र रिक्त हो चुका है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *