रायपुर वॉच

रायपुर प्रेस क्लब खेल मड़ई, बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल्स में सुशील-चन्दन की जोड़ी बनी चैम्पियन

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर प्रेस क्लब (press club) द्वारा आयोजित खेल मड़ई में आज बैडमिंटन (badminton) के डबल्स का फाइनल मुकाबला यूनियन क्लब (union club) कोर्ट में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सुशील अग्रवाल और चंदन साहू की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

 

रायपुर प्रेस क्लब खेल मड़ई, बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल्स में सुशील-चन्दन की जोड़ी बनी चैम्पियन

 

बैडमिंटन प्रतियोगिता के इस फाइनल मुकाबले के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यातायात विभाग के एडिशनल एसपी एस मंडावी (S Mandavi) रहे, तो अध्यक्षता ग्रैंड न्यूज़ के सीएमडी और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) ने की। इस मौके पर अतिथि के तौर पर सीएसपी सतीश ठाकुर भी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *