धीरज तिवारी /जगदलपुर। संभाग में बीते वर्ष नशीले कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है। अभियान चलाकर नशीले कारोबार की सप्लाई लाइन तोडऩे का काम किया है। पूरे बस्तर संभाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने 185 तस्करों के पास से कुल 8,889 किलो गांजा जब्त किया है, इसकी कुल कीमत चार करोड़ चौवालीस लाख पैतालीस हजार आंकी गई है। उन्होंने पिछले दो साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, बलवा, मारपीट, दहेज प्रताडऩा, के मामलों में कमी व संपत्ति सम्बन्धी अपराध, चोरी, नकबजनी, अपहरण, धोखाधड़ी, हत्या के मामलों में वृद्धि आने की जानकारी दी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुलिस को-आडिनेटर सेंटर में वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2021 में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया। पहले हमारा फोकस कैंपों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना और कैंपों के जरिए इलाके में विकास करना था। इसके बाद हमने नई योजना पर काम किया तो हमें पता चला कि स्थानिय ग्रामीण डर और हमसे दूरी की वजह से नक्सलियों का साथ दे रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग में कुल 550 ने आत्मसमर्पण किया वही कुल 74 मुठभेड़ों में 51 नक्सलियों के शव बरामद किये। इसके अलावा 487 को गिरफ्तार भी किया गया। साथ ही साथ 77 नक्सली हथियार, 169 आई डी बरामद किए। वही दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा 34 आम नागरिक मारे गए।संभाग में बीते वर्ष नशीले कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है। अभियान चलाकर नशीले कारोबार की सप्लाई लाइन तोडऩे का काम किया है। पूरे बस्तर संभाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने 185 तस्करों के पास से कुल 8,889 किलो गांजा जब्त किया है, इसकी कुल कीमत चार करोड़ चौवालीस लाख पैतालीस हजार आंकी गई है। उन्होंने पिछले दो साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, बलवा, मारपीट, दहेज प्रताडऩा, के मामलों में कमी व संपत्ति सम्बन्धी अपराध, चोरी, नकबजनी, अपहरण, धोखाधड़ी, हत्या के मामलों में वृद्धि आने की जानकारी दी। समुदायिक पुलिसिंग को बस्तर की ठेठ बोली गोंडी, भतरी, हल्बी भाषाओं में चलाया। जैसे हमने आमचो, बस्तर आमचो पुलिस चलाया इसका मतलब होता है हमारा बस्तर हमारी पुलिस इस कार्यक्रम को अंर्तराष्ट्रीय पुलिस संस्थान आईसीएपी द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
- ← Surge: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1.5 लाख और बढ़ी, मृत्युदर घटने से राहत
- शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे को जन्मदिन पर मिली बधाइयां वृद्धा आश्रम में फलों एवं मिठाई का वितरण किया गया →