तापस सन्याल /रायपुर- हम यह कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसे विधायक है जिन्होंने लगातार गरीब जरूरतमंद को भी ठंडी में कंबल का वितरण किया विधायक तो 90 हैं मगर यह साहब केवल एक ही वह है उत्तर रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा विधायक एवं हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र के असहाय जरूरत मंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने कंबल का वितरण किया। ज्ञात हो कि कड़ाके ठंड में गरीब असहाय लोग कपड़ो से वंचित रहते हैं उन्हें ठंड से बचने गर्म कपड़ों की आवश्यकता रहती हैं जिसे देखते रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में क्षेत्रीय बुजुर्गों व महिलाओं को गर्म कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर श्री जुनेजा ने गरीब लोगों को हर संभव मदद करने की बात कही।इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता संजय पाठक, मनोज राठी, संजय सोनी वरुण सोना, किशोर सोना, जगन्नाथ नायक, राजकुमार, नारायण पिल्ले सहित क्षेत्र के महिला एवं बजुर्ग नागरिक उपस्थित थे।
जरूरतमंद असहाय बुजुर्ग व महिलाओं को विधायक जुनेजा ने बांटा कंबल
