अफताब आलम/बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के विजय नगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने मुखबिर की सूचना पर अवैध धान से लदे पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है |
पिकअप में अवैध धान लेकर भंवरमाल से चलगली की ओर धान मंडी में खपाने की फिराक में जा रहे थे, जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे विजय नगर के द्वारा हमराह टीम रवाना कर घेरा बंदी करते हुए अवैध ध्यान से लदी पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है |
चौकी प्रभारी विजय नगर ने हमारे रिपोर्टर से चर्चा करते हुए कहा कि अवैध ध्यान से लदी पिकअप पकड़ा गया है जिसकी सूचना संबंधित एसडीएम को दिया गया है, जिस पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है | पिकप में एक चालक एवं दो अन्य लोग साथ थे |
अब देखने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशन के बाद अवैध धन खपाने वाले आरोपियों पर कितनी तत्परता से कार्रवाई की जाती है |