आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैकुंठपुर/ कोरिया (भरत मिश्रा)। प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के संकेत नजर आ रहे हैं। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों की परेशानी को समझते हुए आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कोरिया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि लॉकडाउन का निर्णय सराहनीय पहल है लेकिन ऐसे तमाम परिवार के लोग जिनकी कोई सरकारी नौकरी नहीं है वे रोज कमाने खाने वाले हैं, उनकी परेशानी को भी सरकार समझे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री सुनील ने कहा कि पिछले दो बार के लॉकडाउन की वजह से ऐसे परिवारों की पूरी जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है। जैसेे-तैसे वे अपना जीवन चला रहे थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने फिर एक बार लॉकडाउन के संकेत दिये हैं। संभव है कि आने वाले एक महीने के अंदर फिर लॉकडाउन हो जाए। ऐसी स्थिति में उन समस्त परिवार के लोगों के पास अपना घर चलाने के लिए राशन से लेकर छोटी आवश्यकताओं के लिए रूपयों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में सरकार को चाहिए कि लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले समस्त परिवार को आर्थिक सहायता की जाए। कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपने के दौरान बैकुंठपुर विस. प्रभारी सतेंद्र सिंह, अध्यक्ष डॉ विजय जांगड़े, सचिव सुरेश साहू, कल्पना चक्रवर्ती, महावीर राजवाड़े, गंगा मिश्रा, उमेश भारती शामिल रहे।