तापस सन्याल / भिलाई। भिलाई में महापौर की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। भिलाई को पांचवा मेयर मिल गया है। भिलाई के पांचवे मेयर होंगे कांग्रेस के नीरज पाल। नीरज पाल 44 वोट पड़े। वही भाजपा के महेश वर्मा को 22 वोट और निर्दलीय खड़े योगेश साहू को 4 वोट मिले। आज सुबह पहले 70 पार्षदगणों का शपथ ग्रहण पूरा हुआ। 1,30 बजे से ढाई बजे तक महापौर व सभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अपील समिति के अध्यक्ष का भी चयन हुआ। नगर निगम में महापौर और सभापति की सीट आरक्षित थी। इसे देखते हुए यह भी मांग की जा रही थी कि जब सीट सामान्य है तो मेयर और सभापति भी सामान्य होना चाहिए। इस दौड़ में सुभद्रा सिंह और केशव चौबे का नाम सबसे आगे आ रहा था। लेकिन केशव और सुभद्रा दोनों ही नाम को बड़े नेता मेयर के लिए नहीं लाना चाहते थे। इसलिए सामान्य सीट के लिए सामान्य मेयर वाली बात को हवा नहीं दी जा रही थी।
- ← Kapil Sharma: नशे में डूबकर कपिल शर्मा ने PM मोदी को टैग कर किया था ऐसा ट्वीट, छुपने के लिए करने पड़े थे 9 लाख रुपये खर्च, देखें Video
- PM की सुरक्षा पर मचा बवाल, तो CM बघेल ने एजेंसिज़ पर खड़े किये सवाल →