रायपुर। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा – राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम किश्त की राशि जारी की जाएगी। और धन न्याय मिशन के तहत प्रत्येक ब्लाक में गोठान मेले का आयोजन होगा। स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी होगी।
विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल ने फिर लहराया देश में परचम – सेंटर फॉर माॅनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा हाल ही में जारी किये गये बेरोजगारी के आंकड़ों ने एक बार फिर विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का परचम बुलंद कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ 2.1 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में चैथे क्रम पर आया है। दिसंबर 2021 की स्थिति के अध्ययन के बाद सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर कर्नाटक में 1.4 प्रतिशत और सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 34.1 प्रतिशत बताई गई है।

