नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की 9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से पार्टी ने यह फैसला लिया है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गोंडा और बस्ती में सात जनवरी और आठ जनवरी को होने वाली अपनी अन्य रैलियां भी रद्द कर दी हैं. यूपी में फरवरी-मार्च में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल सघन प्रचार कर रहे हैं.
पिछले महीने अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी में एक और रैली रद्द कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वे पत्नी और बेटी के कोविड पॉजिटिव आने के कारण तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. यादव ने ट्विटर पर अपनी कोविड-निगेटिव रिपोर्ट साझा की और कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है क्योंकि उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो गए हैं.
बुधवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर “कोविड की अनुमानित तीसरी लहर को देखते हुए (राज्य में) बड़ी रैलियों को रद्द करने” के लिए कहा था. कांग्रेस ने हाल ही में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में वृद्धि को लेकर चुनावी राज्य यूपी में अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. देश में बुधवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए.
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस ने यूपी और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने और फिर रैलियां करने पर निर्णय लेने को कहा है.”