देश दुनिया वॉच

सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया’, क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?

Share this

नई दिल्ली / बठिंडा : पंजाब के बठिंडा पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi in Bhatinda) ने एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा, अपने सीएम को थैंक्स कहना (pm modi apne cm ko thanks kehna) कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया (modi at bathinda airport zinda laut paaya).

पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम रद्द (pm modi ferozpur program cancelled) होने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने तंज भरी टिप्पणी (pm modi sarcastic remark) की है. इसके अनुसार पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. इस टिप्पणी में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर राज्य के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम का धन्यवाद कहना, मैं जिंदा वापस लौट आया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *