प्रांतीय वॉच

जिले में कानून व्यवस्था की कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा…कानून व्यवस्था के संबंध में ली बिन्दुवार जानकारी

Share this

अफताब आलम /बलरामपुर/ समय सीमा बैठक के पूर्व राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के संबंध में बिन्दुवार जानकारी ली। बैठक में जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अप्रिय स्थिति निर्मित न होने, अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर रोक, धार्मिक वैमनस्यता को रोकने, मादक द्रव्यों के अवैध परिवहन, धान के अवैध परिवहन करने के कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों से संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। पिछले दो-तीन महीनों में हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गई कार्यवाही तथा आगामी 15 दिनों में होने वाली संभावित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक व अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में अनुविभागीय अधिकारी अवगत व सतर्क रहें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों का बेहतर क्रियान्वयन करें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि धान खरीदी को लेकर भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो, इसलिए सभी अधिकारी सतत् रूप से धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें और किसानों से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि चिटफंड के मामलों में भी उचित कार्यवाही कर उसकी मॉनिटरिंग भी करें ताकि प्रभावितों को लाभ दिलाया जा सके। साथ ही चेक पोस्ट, धान खरीदी केन्द्र जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस बल की तैनाती हो और उनके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सूचना तंत्र को और मजबूत बनाये ताकि क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों से आप सतत् अवगत रहे। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा इसे और अधिक विस्तार देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में चुनचुना-पुंदाग में विकास कार्य को गति दी जा रही तथा हमारा उद्देश्य है कि अंतिम छोर का गांव भी विकास का अछुता न रहे। अधिकारियों, पुलिस और आमजन के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए, अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में पहल करें। उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए कहा कि तय गतिविधियों पर यदि पूर्व अभ्यास कर लिया जाए तो अप्रिय स्थिति को निर्मित होने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर होने वाले आन्दोलन, समसामायिक गतिविधियों, देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले घटनाक्रम से क्षेत्र में पड़ने वाले नाकारात्मक प्रभाव व उससे उत्पन्न होने वाले स्थिति से अवगत रहे ताकि समय रहते ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर, श्री दीपक कुमार निकुंज, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *