प्रांतीय वॉच

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत् निगरानी हेतु हेल्प सेन्टर स्थापित…चिकित्सा अधिकारी एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की लगाई गई ड्यूटी

Share this

अफताब आलम /बलरामपुर / कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत् रूप से निगरानी एवं सम्पूर्ण समन्वय हेतु जिला स्तर पर, जिला पंचायत बलरामपुर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के द्वारा कोविड-19 होम आइसोलेशन हेल्प सेन्टर की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नम्बर 07831-273020 है। हेल्प सेन्टर में कलेक्टर द्वारा चिकित्सा अधिकारियों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के.सिंह, मोबाईल नम्बर 74893-71048, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्रीमती लालसा भारद्वाज मोबाईल नम्बर 88783-57792 एवं जिला पंचायत के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री रामअवतार टोप्पो की ड्यूटी प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक लगाई गई है। इसी प्रकार ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री अजय वर्मा मोबाईल नम्बर 99773-76205, आर.बी.एस.के. की चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु दिवान, मोबाईल नम्बर 88275-00114 एवं जिला पंचायत के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री मेराज अंसारी की ड्यूटी दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा आर.बी.एस.के. के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अफाक गिर मोबाईल नम्बर 88188-27338, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री मुबारक अली मोबाईल नम्बर 98261-56621 एवं जिला पंचायत के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री अरूण आयाम की ड्यूटी रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लगाई गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *