प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आमजनों की समस्या संबंधित अधिकारियों को दिये तत्काल निराकरण के निर्देश

Share this

अफताब आलम /बलरामपुर / आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पुटसुरा निवासी मशीदास किस्पोटा के द्वारा ईट निर्माण ग्रामोद्योग व्यवसाय शुरू करने के लिए अंत्यावसायी विभाग से लोन दिलाने के संबंध में, ग्राम पथरी निवासी द्वारिका यादव के द्वारा धान बेचने के लिए खरीदी केन्द्र से टोकन दिलाने के संबंध में, ग्राम बड़कीमहरी निवासी श्रीमती सुनिता ने स्वास्थ्य विभाग कुसमी में वाहन चालक के पद पर पदस्थ अपने पति का स्थानांतरण कराने के संबंध में, ग्राम पंचायत जाबर निवासी घुरबिगनी देवी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराने में लगे मजदूरी राशि एवं सामग्री राशि का भुगतान कराने के संबंध में तथा ग्राम दहेजवार निवासी दुहन राम ने अपनी जमीन का छल पूर्वक रजिस्ट्री कराने के संबंध में जांच कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *