नई दिल्ली। बीजेपी के सियासी नुमाइंदों की तरफ से लगातार कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अख्तियार करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। अब इसी बीच एक ऐसा ही आरोप बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर क्यों प्रदेश सरकार पाकिस्तान में पंजीकृत संस्था ‘दावते इस्लामी’ को राज्य में 25 एकड़ जमीन दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि दावते इस्लामी पर भारत में धर्मांतरण संबंधि गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप भी लगते रहे हैं। लेकिन इन सभी गतिविधियों और तोहमतों को नजरअंदाज करते हुए प्रदेश सरकार उक्त संस्था को राज्य में जमीन दिलाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। बीजेपी विधायक ने तल्ख अंदाज में कहा कि हमारी तरफ से प्रदेश सरकार की इस कृत्य की भत्सर्ना का सिलसिला यथावत जारी रहेगा।
वहीं, बीजेपी विधायक द्वारा लगाए गए उक्त तोहमतों के बाद जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कहा कि दावते इस्लामी को राज्य में जमीन दिलाने की मांग करने वाले आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। लेकिन अब इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के सियासी सूरमा आमने सामने आ गए हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर दोनों ही दलों के बीच जारी यह द्वंद का सिलसिला कहां विराम लगेता है।
वहीं, उक्त प्रकरण पर विस्तृत जानकारी देते हुए बीजेपी विधायक बृजमोहन ने आगे कहा कि राज्य सरकार के पास सामूदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 हजार आवेदन आए हैं, जिसमें जमीन की मांग की गई है, लेकिन शासन ने स्पष्ट कर दिया है किसी को भी 750 फीट से ज्यादा जमीन प्रदान नहीं की जाएगी, लेकिन न जाने क्यों पाकिस्तान द्वारा पंजीकृत संस्था को जमीन दिलाने की जद्दोजहद में प्रदेश सरकार मसरूफ नजर आ रही है। ताज्जुब तो इस बात को लेकर है कि जमीन की मांग के लिए ईश्तवार भी छपवाए गए हैं और इसके अलावा दावा आपत्ति भी मगंवाई गई है। अब ऐसे यह देखना होगा कि दोनों ही दलों के बीच छिड़ी यह जंग आगे चलकर कहां विराम लेती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।