अफताब आलम / बिहार उत्तरप्रदेश से शुरू हुआ छठ महापर्व अब देशभर के साथ ही विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के इस पवित्र महापर्व को धूमधाम से मनाते हैं लगातार 4 दिनों तक उपवास रखकर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं एवं अर्घ्य देते हैं. बलरामपुर छठ पूजा समिति के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सिंदूर नदी तट पर छठ घाट निर्माण की मांग की गई है.
छठ महापर्व के दौरान दिखाई देता है भारी उत्साह
बलरामपुर जिले में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों की अच्छी खासी संख्या है. जिसके कारण बलरामपुर में भी छठ महापर्व के दौरान भारी उत्साह देखने को मिलता है. छठ पूजा समिति बलरामपुर के सदस्यों ने बलरामपुर कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि बलरामपुर में ऐतिहासिक महत्व स्थल में जीवनदायिनी सिंदूर नदी की स्वच्छ एवं कलकल बहती जलधारा के बीच वर्षों से छठ पूजा का आयोजन छठ पूजा समिति के द्वारा किया जाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु आते हैं बलरामपुर , अब-तक नहीं हुआ छठ घाट का निर्माण
छठ महापर्व के सफल आयोजन और अच्छी व्यवस्था के कारण प्रत्येक वर्ष आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु भी हजारों की संख्या में सिंदूर नदी बलरामपुर के घाट पर पहुंचते हैं. परंतु यहां घाट का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. नदी में पानी की अधिकता के कारण कई बार अस्थाई घाट पर जाने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिससे कई बार श्रद्धालुओं को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सिंदूर नदी तट पर स्थाई छठ घाट बनने से सुविधाएं मिलेगी.
इन सभी बातों से अवगत कराते हुए छठ पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य रवीन्द्र गुप्ता,अमित सोनी, उमेश गुप्ता, दिलीप सोनी, श्याम गुप्ता, सुजीत प्रजापति, जितेंद्र तिवारी ने बलरामपुर कलेक्टर से स्थाई छठ घाट निर्माण करने की मांग की है।