रायपुर : नगर पालिक निगम जोन तीन कमिशनरी अंतर्गत गुरूगोविंद सिंग वार्ड से लगातार मिल रही जन समस्याओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करने वार्ड के दौरे पर पहुँचे जोन तीन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू।
ज्ञात हो नलों से गंदे पानी की शिकायत मिलने पर वार्ड की महिलाओं ने कल जोन कार्यालय में आयुक्त के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया था,साथ ही जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू को भी ज्ञापन सौंपा था,फलस्वरूप उन्होंने आज ही वार्ड का दौरा कर तत्काल पाईप लाईन की जाँच करने कार्य प्रारम्भ करवाया।
इस दौरान उन्हें वार्ड की मितानिन बहनों ने आँगनबाड़ी के निर्माण के लिये ज्ञापन दिया।
वार्ड में उन्होंने जीर्णशीर्ण हो चुके भवन का भी जायज़ा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को शिघ्रतिशिघ्र प्रस्ताव बनाकर मरम्मत करने के निर्देश दिये।
इस दौरान वे वार्ड के बेहरा कॉलोनी,जगन्नाथ नगर,मिश्रा बाड़ा आदि स्थानों पर गये।
इस अवसर पर श्री प्रीतम महानंद,राहुल यादव,शानू तांडी,विजय छुरा आदि उपस्थित थे।
जोन अध्यक्ष ने किया गुरूगोविंद सिंग वार्ड का दौरा
