प्रांतीय वॉच

महाराणा स्कूल में टीकाकरण किया गया

Share this

धनंजय दुबे ,लोरमी सवांददाता

15 से 18 उम्र वाले विद्यार्थियों का टीकाकरण में मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को इसका लाभ मिला जिससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है वर्तमान समय में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान कोहराम मचाया हुआ है साथ ही जिले भर में कोरोना के नए मरीजों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों को टीका देने के योजना पर काम शुरू कर दिया है इसके लिए टीकाकरण केंद्र भी तय किया गया है हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है जिसके चलते पहले जहां टीकाकरण केंद्रों पर जो भीड़ एकत्रित होती थी उससे इन विद्यार्थियों को छुटकारा मिलने वाला है यदि महाराणा प्रताप स्कूल के 15 से 18 उम्र वाले विद्यार्थियों की संख्या पर नजर डाली जाए तो 970 छात्र/ छात्राओं का एक ही दिन में टीकाकरण हुआ उक्त टीकाकरण अभियान में लोरमी 50 बिस्तर हॉस्पिटल बीएमओ शैलेंद्र पांडे जी( ,बीपीएम )अंजीर आवारा , (एस .एन.) दिव्या घृतलहरे, (आरएच )चुनरी साहू (आर .एच. ओ .)यू .के .जोशी (सुपरवाइजर ) महेशया राजपूत मितानिन) सुलोचना राजपूत अनसूया मितानिन एवं श्री रामायण सिंह मरावी , श्री दिनेश कुमार ध्रुव , शोभा राम साहू शिक्षक, नरेश सिंह राजपूत शिक्षक, टी .आर. प्रधान, सुरेश कुमार साहू ,कुशाल सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह लिपिक जितेंद्र सिंह, सी.एल . राजपूत, आई.पी .राव, उदय सिंह मनोज कुमार , आर.पी . राजपूत पी.सिह राजपूत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सी .एस .राजपूत ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही साथ छात्र छात्राओं को टीकाकरण अभियान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री कमल सिंह राजपूत विद्यालय के रासेयो इकाई कार्यक्रम अधिकारी ने दी ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *