संवाददाता -धनंजय दुबे लोरमी
सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चो का कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी, अधिक से अधिक बच्चों ने टीका लगवाए सरकार के इस कदम से बच्चों में काफ़ी उत्साह है, बच्चों का मानना है कि इससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी।
अरुण जायसवाल प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम लोरमी
अभी कोरोना का दौर शुरू है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है स्कूल में कुल मिलाकर 403 बच्चे है जिनको टिका लगना है 325 बच्चों का पंजीयन कर चुके हैं टीकाकरण के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जो बच्चे स्कूल नहीं आते थे वह भी स्कूल आकर अपना टीका लगवा रहे हैं आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए यह टीकाकरण रामबाण की तरह काम करेगा जहाँ एक कमरे में 40 से 50 बच्चों का परीक्षा लेनी होती है कम से कम बच्चों को टीका लग जाने से बच्चों में कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाने का आसार है अभी जो ओमिक्रान का दौर चल रहा है जो बहुत ही खतरनाक है संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है इस टीकाकरण से बच्चों को सुरक्षा मिलेगी
डॉ जी. एस. दाऊ
B.M.O. लोरमी
सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जाना है जहां 200 से अधिक बच्चे हैं वहाँ दो वेक्सीनेटर बिठाये गये, वहीं 500 से अधिक बच्चों के लिए 3 वैक्सीनेटर की व्यवस्था है। 04/01/2022 से सभी प्राइवेट स्कूलों में भी टीकाकरण चालू हो जायेगा।