संतोष ठाकुर / तखतपुर। ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित जयंती समारोह में मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक एवम संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशिष सिंह उपस्थित रही।”मनखे मनखे एक समान ” बाबा के संदेश को जीवन मे उतारने की उक्त बात मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि आशिष सिंह ने कही।उक्त समारोह मे बिरझेराम सिंगरौल,सालिक यादव ,रामेश्वर प्रसाद बघेल,संतराम लहरे, रंजनी लक्ष्मी खाण्डे, शेखू कौशिक, आशीष कौशिक, दिनेश कुमार पटेल, मिलन राम साहू, राजकुमार दिनकर, शेष गिरधारी, धरम ,मुन्ना लखम,प्रमोद,लक्ष्मी, भरत पाली,तिरीध यादव,रान किशोर, रबी बच्छराज, लक्षमण वस्त्रकार सहित समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
चनाडोंगरी में परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह डॉ. रश्मि आशिष मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न
