संतोष ठाकुर/ तखतपर। व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ज्येष्ठ संपरिक्षक और सहायक संपरिक्षक की परीक्षा में लगभग 33प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दो जनवरी रविवार को संपन्न हुई परीक्षा के लिए नगर में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर शामिल है।परीक्षा में 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।कोरोना के कारण सभी परीक्षार्थियों ने मास्क लगा रखे थे।केंद्र में परीक्षा का निरीक्षण एस डी एम आनंद रूप तिवारी ने किया।परीक्षा संचालन में केंद्राध्यक्ष एन के दुबे, सहायक केंद्राध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ,पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि गुप्ता, संजय ठाकुर सहित संतोष कुमार पांडे,हूप सिंह क्षत्री, मिनाज खान सहित अन्य का सहयोग रहा।परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र लेकर पहुचना था सभी ने इसका पालन किया।
एस डी एम आनंद रूप तिवारी ने केंद्र का किया निरीक्षण ,परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई
