चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक तीन जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक कर रहे हैं। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी के संरक्षण और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के नेतृत्व में चिरमिरी नगर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र छात्राओं को टीकाकरण के फायदे बता रहे हैं। इसी क्रम में तीन जनवरी को पहले दिन यूनीसेफ ब्लू ब्रिगेड अभियान में सक्रिय स्वयंसेवक प्रिंस कुमार सिंह, ज्योतिर्मय तिवारी, कुंदन कुमार, सौरभ पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, मोहित यादव , शिवसागर लाहिड़ी बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटा बाजार पहुंचकर छात्र छात्राओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया साथ ही टीकाकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय और लाहिड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विदुर शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ और टीकाकरण कर्मचारी उपस्थित रहे ।
लाहिड़ी महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक टीकाकरण हेतु चला रहे जागरुकता अभियान
