देश दुनिया वॉच

PM मोदी आज करेंगे मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा…करीब 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

Share this

इंफाल/अगरतला। पीएम नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे। मणिपुर में वो 4800 करोड़ की लागत वाले 13 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और 9 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। मणिपुर के चीफ सेक्रेटरी राजेश कुमार के मुताबिक कार्यक्रम में गवर्नर ला गणेशन, सीएम एन. बीरेन सिंह, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी रहेंगे। राज्य में आतंकवाद को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में मोदी महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे और दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

manipur

मणिपुर में पीएम मोदी जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे, उनमें 1700 करोड़ की लागत वाले 5 राष्ट्रीय राजमार्ग भी हैं। इनकी लंबाई 110 किलोमीटर से ज्यादा होगी। असम के सिल्चर को इंफाल से सीधा जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बराक नदी पर 75 करोड़ की लागत वाले स्टील ब्रिज का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मोदी 2387 मोबाइल टावर का लोकार्पण और इंफाल में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। कोविड से जंग के लिए वो कियामगेई में डीआरडीओ के साथ मिलकर बनाए गए 37 करोड़ लागत वाले 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

tripura

पीएम मोदी के इस दौरे की खास बात ये भी है कि वो हरियाणा के गुरुग्राम के लिए मणिपुर इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के निर्माण की शुरुआत भी करेंगे। हरियाणा को मणिपुर की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराने के लिए इस इंस्टीट्यूट को बनाने के बारे में साल 1990 में विचार किया गया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हो सका। था इस इंस्टीट्यूट को बनाने पर 240 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे मणिपुर की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और सांस्कृतिक विरासत और मजबूत होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *