प्रांतीय वॉच

हाथियों का उत्पात जारी, कनकपुर गांव में हाथियों के दल ने फसलों को किया बर्बाद…एक घर को किया क्षतिग्रस्त

Share this

 

अफताब आलम /बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में पिछले सात से आठ दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है, क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है बीते देर रात करीब दो बजे हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत कनकपुर में अचानक पहुंच गए और सरसों, लहसुन की फसल को रौंद दिया, हाथियों के पांव के निशान खेत में साफ – साफ दिखाई दे रहे हैं, हाथियों ने गांव के शुकून यादव के घर पर धावा बोल कर घर के छप्पर को तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात पांच- छः हाथियों का दल गांव में अचानक आ पहुंचा और उत्पात मचाई।

हाथियों ने सात घरों को किया था तबाह, युवक कि ले ली जान।

बलरामपुर जिले के ग्राम भीतरचुरा में कुछ दिनों पहले हाथियों के दल ने गाय बांधने जा रहे युवक कि बेरहमी से जान ले ली थी 31 दिसंबर की रात में हाथियों ने दल ने ग्राम लुरगी में रात के समय अचानक हमला करके 7 घरों को तोड़कर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था, इन सभी घरों में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि यह पुरा इलाका झारखंड से लगा हुआ है छत्तीसगढ़ झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है।

रात-भर जागकर गुजार रहे ग्रामीण।

बलरामपुर के रामानुजगंज, रामचंद्रपुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है हाथियों का दल दिन भर जंगल में ही रहता है और रात को अचानक किसी भी गांव में पहुंच कर जमकर उत्पात मचाते हैं, ग्रामीण रात-भर जागकर जागकर गुजार रहे हैं. वनविभाग के अधिकारियो ने गांव में पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया वनविभाग के द्वारा ग्रामीणों को सर्तक रहने के लिए भी कह रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *