चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, इसी क्रम में स्वास्थ्य अमला द्वारा केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में पहुँच कर छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका लगाया गया। टीकाकरण के इस महाअभियान में कुल 134 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। उक्त टीकाकरण अभियान में विद्यालय के समस्त स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही। प्रभारी प्राचार्य मनोज परदेशी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।