विगत कई महीनों से लगातार फंड की कमी से जूझ रही शहर की निगम प्रशासन और वार्डों में विकास की धीमी रफ़्तार सहित विभिन्न विषयों को लेकर भाजपा पार्षद दल ने आज निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया से उनके शंकर नगर स्थित शासकीय आवास में मुलाक़ात की।
भाजपा पार्षद दल ने एक स्वर में कहा कि निगम प्रशासन द्वारा लगातार फंड ना होने की बात कहकर जनप्रतिनिधियों द्वारा दी जा रही विकास कार्यों की सूची को अटका कर रखा जा रहा है,जिसके कारण वार्डों और शहर में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है।
भाजपा पार्षद दल ने शीघ्र ही विकास कार्यों ले लिये फंड जारी करने का आग्रह मंत्री जी से किया।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने सभी की बातों को गम्भीरतापूर्वक सुनने के बाद सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि सभी पार्षद अपने अपने वार्डों के विकास कार्यों की सूची बनाकर उनके कार्यालय भेजे वे शीघ्र ही फंड जारी करेंगे ,ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे,उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा,जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू,श्री विनोद अग्रवाल,श्री मृत्युंजय दुबे,श्री रोहित साहू,श्रीमती सुशीला धीवर सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।
भाजपा पार्षद दल ने की नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाक़ात…फंड जारी करने की माँग
