तापस सन्याल भिलाई। नगर निगम भिलाई चरोदा आज शपथ ग्रहण समारोह में 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कराया शपथ कराए कांग्रेस के 19 पार्षद को भी बाहर से टूर करा कर सीधा नगर निगम भवन में प्रवेश कराया गया भाजपा के 15 पार्षद सीधे नगर निगम भवन में पहुंचेअपने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल बलौदा बाजार के विधायक शिवरतन अहिवारा विधानसभा के पूर्व विधायकसांवलाराम डहारे के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जिन्होंने शपथ लिया पार्षद पद कराया गया निर्दलीय पार्षद रोल मुख्य रूप से महत्वपूर्ण है वह किसऔर करवट लेंगे यह परिणाम में ही पता चल पाएगा कुछ ही समय पश्चात परिणाम प्रकाशित होने जा रहा हैमहापौर में कांग्रेस की ओर से निर्मल कोसरे सभापति के लिए कृष्णा चंद्राकर ने नामांकन भरा भाजपा से महापौर के लिए नंदिनी जांगड़े सभापति के लिए चंद्र प्रकाश पांडे जीत का हार जीत और हार का निर्णय निर्दलीय पार्षद ही लेंगे 40 पार्षदों द्वारा महापौर एवं सभापति का वोटिंग चल रहा है जिसमें मीडिया को अलाव नहीं किया गया वोटिंग में परिणाम इस तरह निकले कांग्रेस के निर्मल कोसरे 24 वोट पाकर नंदनी जांगड़े भाजपा के महापौर प्रत्याशी 16 वोट पाया को हराया और महापौर पद पर कांग्रेस के निर्मल कोसरे विजय घोषित हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे इसी तरह कृष्णा चंद्राकर सभापति के लिए विजय घोषित किए गए उन्हें भी 24 वोट प्राप्त हुआ और भाजपा के सभापति के दावेदार चंद्र प्रकाश पांडे को 16 वोट प्राप्त हुआ कृष्णा चंद्राकर विजय घोषित हुए सभापति के लिए निर्मल कोसरे ने जीत के बाद कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सर्वागीण विकास 40 वार्डों में किया जाएगा किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा 20 साल बाद कांग्रेसका महापौर सभापति एक साथ नगर निगम भिलाई चरोदा में बैठे।
नगर निगम भिलाई-चरोदा : 20 साल बाद महापौर सभापति कांग्रेस के खाते में
