रायपुर वॉच

प्रदेश में कभी भी लग सकता है लॉकडाउन! जानें लॉकडाउन को लेकर क्या कहा-सीएम बघेल ने आपात बैठक में लिये गये अहम फैसले…

Share this

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की आशंका बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री निवास में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कई अहम निर्णय लिये गये हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों व अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने सभी जिलों में जांच की संख्या में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि प्रदेश के स्कूल कभी भी संक्रमण के चलते आगामी आदेश परयंत तक बंद किये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है। लॉकडाउन के सवाल पर सीएम ने कहा कि लॉकडाउन हमारा अंतिम विकल्प होगा। हालांकि फैसला लेने से पहले हर वर्ग के लोगों से चर्चा होगी। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं प्रदेश में कोरोना जांच ज्यादा से ज्यादा किए जाएंगे। होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन किए जाएंगे।

सीएम बघेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। कोरोना की जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर जल्द रोक लगाने की आवश्यकता है।

प्रदेश में बीते रविवार को 290 कारोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.81 प्रतिशत दर पहुंच गई है। अभी प्रदेश के 12 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। रविवार को सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से आए हैं जहां 90 संक्रमितों की पहचान हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *