संजय महिलांग/ नवागढ़। विधानसभा एकमात्र शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ मे साल के प्रथम दिन पर वृक्षारोपण कर साल के प्रथम दिन की शुरुआत की गई इस अवसर मुख्य रुप से नवागढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे शुभम जैन व छात्र छात्राएं रहे जिससे शिखा गेडाम अजीत चतुर्वेदी श्वेता तिवारी भानु डाहिरे निखिल चौबे खेमराज दिवाकर शसीम गोयल अजय उमेश पुजा साहू उमेशवरी वासनी पूर्णिमा रानु राजपूत विजय आदि लोग रहे नवागढ़ थाना प्रभारी श्री अजय कुमार सिन्हा ने सभी छात्र छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी छात्र छात्राओं से उस वृक्ष के उचित रख रखाव के लिए अवगत कराया ।