बिलासपुर। सोमवार की सुबह भाजपाइयों के साथ मोहल्लेवालों ने सीपत-कोरबा रोड को जाम कर दिया। 6 माह पहले वार्ड पार्षद व मोहल्लेवालों ने बिजली, सड़क व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन, निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया, तब उन्होंने बेलतरा विधायक के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया। इसके चलते करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा और लोग परेशान होते रहे। हालांकि, चक्क्काजाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया था। फिर भी मार्ग में वाहनों की लाइन लगी रही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर से लगे गांवों को वार्ड में शामिल कर लिया गया है। मगर नए वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में सरकंडा क्षेत्र के वार्ड पार्षद ओमप्रकाश पांडेय व भाजपाइयों ने सुबह 10 बजे से चक्काजाम करने का ऐलान किया था। लिहाजा, सरकंडा के चांटीडीह स्थित आरके पेट्रोल पंप में सुबह 9 बजे से ही मोहल्लेवासियों की भीड़ पहुंच गई थी। इस दौरान मोहल्लेवालों ने नारेबाजी करते हुए वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। फिर देखते ही देखते सीपत-कोरबा मार्ग में वाहनों की कतार लग गई।