प्रांतीय वॉच

आरपीएफ की सतर्कता: यात्री को सुरक्षित मिला बैग

Share this

बिलासपुर। आरपीएफ की सतर्कता की वजह से एक यात्री बैग में रखी अंगूठी, मोबाइल व अन्य जरूरी दस्तावेज गुम या चोरी होने से बच गया। बैग में मिले मोबाइल के आधार पर जिसका बैग था, उन तक पहुंची और बाद में सुरक्षित लौटा दिया गया। बैग के अंदर 20 हजार रुपये के सामान थे। घटना उसलापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो- तीन की है। यहां तैनात आरपीएफ के एक बल सदस्य को बैगनी रंग का ट्राली बैग प्लेटफार्म की कुर्सी पर लावारिस मिला। बहुत देर देखने के बाद भी जब कोई उसे नहीं उठाया तब उसने आसपास के यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन सभी ने बैग उनका नहीं होने की जानकारी दी। इस पर जवान बैग को उठाकर आरपीएफ आउट पोस्ट लेकर आया और अधिकारियों को जानकारी दी। इस पर कुछ गवाहों के समक्ष बैग को खोला गया। इस दौरान उसके अंदर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की बिछिया, बैंक के चेक, 2840 रुपये नकद और एक मोबाइल के अलावा कपड़े रखे हुए थे। 20 हजार रुपये से अधिक का सामान रखा हुआ था। बैग में मिले मोबाइल के माध्यम से प्रथम डायल पर काल किया गया। इस पर आशी द्विवेदी से संपर्क किया। आशी ने आरपीएफ को बताया कि यह बैग रघुनाथ द्विवेदी का है, जो उनके बाबा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *