संतोष ठाकुर /तखतपुर। ग्राम पंचायत बहुरता में गत कई माह से पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव को अपनी समस्या को अवगत कराया। जिस पर तत्काल जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव ने लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ग्रामीणों के साथ तखतपुर जनपद पंचायत जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समस्याओं को अवगत कराया और निराकरण को लेकर उन्होंने कहाँ की उनके जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में पेयजल व मूलभूत समस्याओ से लोग बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है। वही ग्रामीणों को पानी नही मिलने के साथ-साथ बहुत दूरी तय करने के बाद भी नल में जो पानी आ रहा है। वह गंदा है जिससे कई तरह के बीमारी फैलने का भय सता रहा है। इस पर जनपद सी ई ओ को ज्ञापन सौंपा गया। वही सी ई ओ ने समस्या को जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कुमति यादव, निर्मला साहू ,संतोषी यादव ,चम्पा यादव, सीमा यादव, शांति यादव, राधिका ध्रुव ,सोनकली, गीता बाई , लता पुसाई, उत्तरा साहू ,रानी साहू, लक्ष्मी यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पेयजल की समस्या को लेकर जनपद सी ई ओ को सौंपा ज्ञापन
