प्रांतीय वॉच

पंच ,सरपंच एवम जनपद सदस्य हेतु नाम निर्देशन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 03 जनवरी तक

Share this

आफताब आलम /बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत उपनिर्वाचन की समय अनुसूची के परिपालन में जिले के 41 पंच पद ,2 सरपंच पद तथा 02 जनपद सदस्य पद पर उप निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी। जिले के सभी विकासखण्ड में नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। पंच ,सरपंच एवम जनपद सदस्य हेतु नाम निर्देशन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है।
जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटी से वार्ड क्रमांक 1, 2 पंच पद, स्याही से वार्ड क्रमांक 6 पंच पद, रजखेता से वार्ड क्रमांक 3 पंच पद, चरचरी से वार्ड क्रमांक 1 पंच पद, कुन्दी से वार्ड क्रमांक 5 पंच पद, बसंतपुर से वार्ड क्रमांक 2 पंच पद, भगवानपुर से वार्ड क्रमांक 9 पंच पद, विकाखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत डूमरपान से वार्ड क्रमांक 9 पंच पद, विमलापुर से वार्ड क्रमांक 13 पंच पद, अन्नपारा से वार्ड क्रमांक 10 पंच पद, भंवरमाल से वार्ड क्रमांक 20 पंच पद, पचावल से सरपंच पद, जनपद सदस्य पद क्षेत्र क्रमांक 24(नगरा, भंवर माल) विकाखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कृष्णनगर से वार्ड क्रमांक 1 पंच पद, दहेजवार से वार्ड क्रमांक 2 पंच पद, कोटरकी से वार्ड क्रमांक 9 पंच पद, कोटपाली से वार्ड क्रमांक 13 पंच पद, कर्रीचलगली से वार्ड क्रमांक 14 पंच पद, लिलौटी से वार्ड क्रमांक 1 पंच पद, खड़ियादामर से वार्ड क्रमांक 1 पंच पद, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत गोपीनगर से वार्ड क्रमांक 4 पंच पद, त्रिपुरी से वार्ड क्रमांक 4 पंच पद, मोतीनगर से वार्ड क्रमांक 6 पंच पद, कंजिया से वार्ड क्रमांक 13 पंच पद, कुदाग से वार्ड क्रमांक 8 पंच पद, खजुरी से वार्ड क्रमांक 7 पंच पद, विकासखण्ड शंकरगढ के ग्राम पंचायत जोकापाठ से वार्ड क्रमांक 14 पंच पद, लडुवा से वार्ड क्रमाँक 1, 11 पंच पद, भोंदना से वार्ड क्रमाँक 3 एवं 7 पंच पद, कमारी से वार्ड क्रमाँक 9 पंच पद, कोरंधा से वार्ड क्रमाँक 10 पंच पद, खरकोना से वार्ड क्रमांक 02 पंच पद, पटना से वार्ड क्रमांक 03 पंच पद, घुघरीखुर्द से वार्ड क्रमाँक 11 पंच पद, चांगरो से सरपंच पद, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत चांची से वार्ड क्रमांक 10 पंच पद, बदौली से वार्ड क्रमांक 15 पंच पद, मरकाडांड से वार्ड क्रमांक 2 पंच पद, उधवाकठरा से वार्ड क्रमांक 8, 9, 10 पंच पद, जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 (नरसिंहपुर, चिलमाकला, परसागुडी, उधवाकठरा) का निर्वाचन होना है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत चांगरो में सरपंच पद तथा विकासखण्ड रामचंद्रपुर के जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 (नगरा एवं भँवर माल) तथा विकासखण्ड राजपुर से क्षेत्र क्रमांक 11 (उधवाकठरा, नरसिंहपुर, परसागुडी, चिलमाकला) में जनपद सदस्य हेतु उप निर्वाचन होना है। 31 दिसम्बर 2022 तक विकासखण्ड कोटपाली के वार्ड क्रमांक 13 से पंच पद हेतु 4 अभ्यर्थी और ग्राम पंचायत कोटरकी के वार्ड क्रमांक 09 पंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया है।
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लडुआ के वार्ड क्रमांक 01 से पंच पद हेतु 2 अभ्यर्थी एवम 11 से पंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत पटना के वार्ड क्रमांक 03 से पंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत खरकोना के वार्ड क्रमांक 02 से पंच पद हेतु 02 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत कमारी के वार्ड क्रमांक 09 से पंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत कोरंधा के वार्ड क्रमांक 10 से पंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत चांगरो के सरपंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पपत्र प्राप्त हुआ है। विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत खजूरी वार्ड क्रमांक 07, ग्राम पंचायत कुदाग वार्ड क्रमांक 08, ग्राम पंचायत कंजिया के वार्ड क्रमांक 13, ग्राम पंचायत मोतीनगर के वार्ड क्रमांक 06 ,ग्राम पंचायत त्रिपुरी के वार्ड क्रमांक 04 से पंच पद हेतु 01-01 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। ग्राम पंचायत गोपीनगर वार्ड क्रमांक 04 से पंच पद हेतु कोई भी नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वर्तमान तिथि तक विकासखण्ड रामचंद्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 24 एवं राजपुर के क्षेत्र क्रमांक 11 जनपद सदस्य क्षेत्र हेतु कोई भी नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है ।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंच और जनपद सदस्य पद हेतु ऑनलाइन नाम निर्देशन की व्यवस्था हेतु ओएनएनओ पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिसे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में जाकर अथवा सीधे अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन नाम निर्देशन भर सकता है। ऑनलाइन नाम निर्देशन भरने उपरांत प्रपत्र की हस्ताक्षर युक्त प्रति रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन प्रपत्र की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है। जिले के उपरोक्त रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक संबंधित मतदान केंद्र में होगा।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम उप निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
त्रिस्तरीय पंचायत के आम/उप निर्वाचन 2021-22 के संचालन के प्रेक्षण के लिए प्रेक्षक की नियुक्त की गई है। जारी आदेशानुसार कोरिया जिले के संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर को बलरामपुर-रामानुजगंज के आम/उप निर्वाचन 2021-22 के संचालन हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *