आफताब आलम /बलरामपुर/बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लुरगी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया घरों में मौजूद लोग बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे, हाथियों ने सात घरों को तोड़ दिया आपको बता दें कि यह झारखंड से लगा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है। झारखंड वनविभाग के अनुसार घरों को तोड़ने के बाद दो हाथी वापस झारखंड की तरफ चले गए हैं।
हाथियों ने सात घरों को किया क्षतिग्रस्त।
जंगली हाथियों ने अचानक हमला करके 8 घरों को तोड़कर के पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है खपरैल छप्पर को भी नुकसान पहुंचाया है कुछ घर तो रहने लायक भी नहीं रहे हैं ग्रामीणों को अनुसार 2 हाथियों ने घरों को तोड़ने के बाद कनहर नदी पार करके झारखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।
वनविभाग ने दिया सिर्फ आश्वासन।
बलरामपुर डीएफओ लक्ष्मण सिंह और रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के रेंजर संतोष पाण्डेय और वनविभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची, वन विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया गया वन विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मकानों का आंकलन करके मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।