(रायपुर ब्यूरो ) | मोवा थाने के पास स्थित तालाब (मड़िया तालाब) के पास निजी अस्पताल का पानी नाली के माध्यम से तालाब में जा रहा है जिससे तालाब का पानी दिनोंदिन प्रदूषित हो रहा है तथा ग्रामवासियों के समक्षके समक्ष निस्तारी का संकट हो रहा है | उक्त नाली को बंद कराने हेतु ग्रामवासियों द्वारा जॉन क्रमांक 9 नगर पालिका निगम रायपुर के जोन कमिश्नर के समक्ष अनेकों बार आवेदन किया गया तथा मौके पर उपस्थित होकर उन्हें अवगत कराया गया , किंतु आज दिनांक तक उक्त समस्या समाधान नहीं किया गया है |
जिससे ग्रामवासी अत्यधिक रोष व्याप्त हैं | 31 12 2021 को इस संबंध में दुर्गा मैदान थाना के पास एक दिवसीय धरना देकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया है |
इस संबंध में ग्रामवासियों के निम्न मांग प्रस्तुत है :- 1) ममता हॉस्पिटल से तालाब की ओर निकली नाली बंद किया जाए | 2) ममता हॉस्पिटल के संचालक एवं दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए | 3) उक्त में तालाब का पूर्ण सौंदर्यकरण किया जाए | 4) मोवा के पुराने ग्राम पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कर सार्वजनिक उपयोग के लिए दिया जावे | 5) शीतला तालाब का साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया जाए | 6) दुबे कॉलोनी रोड को पूर्णता डामरीकरण किया जाए | 7) मोवा के वार्ड क्रमांक 10 को जोन क्रमांक 9 में लाया जाए |