रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान अपनी बात रखते हुए महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण महाराज को आज सुबह खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर आज शाम तक राजधानी पहुंच जाएगी।
विदित है कि राजधानी में संत समागम का आयोजन किया गया था। इस दौरान धर्म संसद में अपनी बातों को रखते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को जहां गालियां दी थी और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी वहीं उन्होंने नाथूराम गोडसे को साष्टांग प्रणाम किया था।