तापस सन्याल / भिलाईनगर। अखिल भारतीय कन्या कुब्ज वैश्य हलवाई गुप्ता समाज की कार्यकारिणी बैठक उत्तर प्रदेश जिला संत रविदास नगर भदोही में सम्पन्न हुई। आमसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लाल गुप्ता मुख्य अतिथि से रुप में उपस्थित हुए। पैलेस ज्ञानपुर रोड भदोही में पहुंचने पर श्री गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें अन्य राज्यों से लगभग 45 से ज्यादा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मार्च को समाज की वार्षिक आमसभा उत्तरप्रदेश में की जावेगी। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिये सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होनें बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चे समाज का भविष्य है जब तक बच्चें शिक्षित नही होगे समाज का उत्थान नही हो सकता है। उन्होनें उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि राजनैतिक पार्टी से जुड़कर स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान करने की बात कही। राष्ट्रीय संगठन मंत्री हनुमान प्रसाद (सीबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी-दिल्ली) ने कहा कि हमे राजनैतिक पार्टी से जुड़कर समाज के विकास काम करना चाहिए। इस अवसर पर बेचूलाल गुप्ता, पद्माकर प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, मन्नूलाल गुप्ता, उमेशचंद गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता, लल्लू राम मोदनवाल, कमल कुमार गुप्ता, गोपाल दास, मनीष गुप्ता गणेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये।
- ← CM भूपेश बघेल वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ सदन से हुए रवाना
- महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय रायपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया गया →