बिलासपुर । सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सिलपहरी औद्योगिक इलाके में एक युवक की खून से सनी लाश मिली है । बुधवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने युवक की खून से लथपथ लाश देखी। पास में खून से सना हुआ पत्थर भी पड़ा हुआ था, इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई ।थाना प्रभारी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने रक्तरंजित लाश के आसपास का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 30 से 35 साल के करीब है। उसने जींस और हुडीज पहना हुआ है । हत्यारों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड का भी पुलिस ने सहारा लिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां दूसरे प्रदेशों के भी लोगों का आना जाना रहता है इसलिए संभव है कि मृतक स्थानीय ना हो। पुलिस आसपास के कारखानों में काम करने वाले मजदूरों से भी जानकारी जुटा रही हैं। मृतक के सर पर पत्थर से वार किया गया है।घटनास्थल पर खून से सना हुआ पत्थर भी मिला है। आशंका है कि घटनास्थल पर ही युवक के सर में पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई होगी। युवक की पहचान होने के बाद ही हत्या की वजह और हत्यारों का सुराग मिल सकता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है , वही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर सबूत जुटा रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी मामले में आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस अंधे हत्या की गुत्थी सुलझ सके।
- ← नगरीय निकायों में निर्वाचित पार्षदों के शपथ के लिए तिथि निर्धारित
- रोहांसी के युवा व्यवसायी एवं समाज सेवी नंदकिशोर साहू को दिल्ली में मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड →