आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु पीपी कोर्स उपरांत किया गया पदोन्नत।
तापस सन्याल भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज , दुर्ग के आदेश के परिपालन में आज दिनांक 27.12.2021 को जिला दुर्ग में पदस्थ आरक्षकों को पी. पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत प्रधान आरक्षकों के पद पर पदोन्नत किया गया है । आज दिनाँक 29/12/2021 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ.पी पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बी. एन. मीणा द्वारा सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को बैज सेरीमनी सी.ए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई, दुर्ग में आयोजित कर, 86 जवानों को बैज लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।