रायपुर वॉच

बेमौसम बारिश का कहर अभी भी बने हैं आसार

Share this

00 सुबह फिर बरसे बादल,ठंड बढ़ेगी-फसल पर भी असर
रायपुर।
 पूरे छत्तीसगढ़ में कल शाम से आज सुबह तक जमकर बारिश हो रही है। कई जगहों पर ओले गिरे हैं। सरगुजा संभाग के बलरामपुर व आसपास के इलाकों  में तो सड़कों पर बर्फ पट गए थे. आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के आसार अभी छटे नहीं हैं,विभाग ने संभावना जताई है कि  फिर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इधर किसानों की चिंता बढ़ गई है फसल को लेकर,धान जो बिक नहीं पाये हंैं वे अलग परेशान है वहीं मंडी में बिक गए धान को सहेजने की जद्दोजहद किया जा रहा है। बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम बदला और ठंडी हवा के साथ अचानक घने बादल छाने लगे। जो शाम होते ही बरसना शुरू हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भी प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश हुई है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के उत्तरी हिस्से में बीते कल कहीं-कहीं जमकर ओले बरसे हैं। बाकी जगह तेज बारिश अंबिकापुर, सरगुजा, लोरमी, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, बेमेतरा,बलौदाबाजार, भिलाई-दुर्ग, जशपुर, धमतरी, महासमुंद, कांकेर में बारिश के साथ ओले गिरे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *