संतोष ठाकुर: तखतपुर। गिरौदपुरी के स्वरूप नगर के वार्ड क्रमांक 5 में पूरी श्रद्धा भक्ति और समर्पण भाव के साथ पार्षद पुष्पलता नरेंद्र रात्रे ने जो जैत स्तंभ का निर्माण कराया है। उसका लोकार्पण करते हुए इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उक्त उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तखतपुर नगर वार्ड क्रमांक 5 में नवनिर्मित जैतस्तंभ लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, विधायक रजनीश सिंह, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर, पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय, महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर, भाजपा जिला प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू, जिला महामंत्री नरेंद्र कोसले, अजा मोची अध्यक्ष प्रकाश पाटले, पार्षद पुष्पलता नरेंद्र रात्रे रहे। कार्यक्रम में रिबन काटकर लोकार्पण परिसर का रमन सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। शिलालेख के अनावरण उपरांत जैत स्तंभ की पूजा की गई तथा ध्वज चढ़ाया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बाबा जी की बड़ी कल्पना रही है। कि नशा जुआ शराब से मुक्ति परस्त्रियों का सम्मान, पशुओं की रक्षा और मनखे मनखे एक समान का वातावरण बना रहे।विज्ञान भी मानता है कि दुनिया में सभी व्यक्तियों के रक्त का रंग लाल ही होता है। मानवता के संकट काल में ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाने के लिए ही इनका जन्म हुआ है। आज तखतपुर में सिर्फ सतनामी समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज इस गौरवशाली क्षण में एकत्रित हुआ यही समरसता है। तखतपुर में बड़ा उत्साह देख कर मन बहुत प्रसन्न है। महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि तखतपुर नगर के लिए यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा आयोजन वार्ड क्रमांक 5 में पहली बार किया गया है और इस आयोजन के लिए डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर तखतपुर में निर्मित जैत स्तंभ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुंगेली तरुण खांडेकर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास की असीम कृपा से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। सांसद अरुण साव ने कहा कि इस गौरवान्वित क्षण का हिस्सा बनकर वह काफी गदगद है और वे यहां पर सामुदायिक भवन की घोषणा करते हैं। पूर्व खाद्य मंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलते हुए ही छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रगति की राह पकड़ी। कार्यक्रम में सतनामी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप कौशिक एवं आभार प्रदर्शन पार्षद पुष्प लता नरेंद्र रात्रे ने किया। नवनिर्मित जैत स्तंभ लोकार्पण कार्यक्रम में बीआर महोबिया, त्रेतानाथ पांडेय, संतोष कश्यप, विश्वनाथ यादव, जीवन लाल पांडेय, लव पाण्डेय, दीपमाला कुर्रे, बंशी पाड़े, ईश्वर देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, प्रतिभा काशी देवांगन, संदीप साहू, शिव देवांगन, गुलजीत खुराना, रामचंद्र वस्त्रकार, धनंजय सिंह क्षत्रिय, अनिल ठाकुर, नैनलाल साहू, हरीश तिवारी, दिनेश साहू, लालजी यादव, ऋषि मुनि पटेल, नूरीता कौशिक, ललिता कश्यप, रामचंद्र यादव, राजेश अजय यादव, सुरेंद्र कोसले,तिलक देवांगन,चंद्रकांत,संदीप साहू आयुष ठाकुर,मोनू सेमर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- ← छात्र नेताओं ने सीट वृद्धि को लेकर शासकीय जे एम पी महाविद्यालय मे सौपा गया ज्ञापन
- नगर कांग्रेस कमेटी ने काँग्रेस स्थापना दिवस मनाया →