रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीती रात उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं, जहां कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षकों और नेताओं के साथ बैठक और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके यूपी रवानगी के समय ही प्रदेश में मौसम बदल गया था और बारिश भी शुरु हो गई थी। देर रात प्रदेशभर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया गया है।
- ← कांग्रेसमें हाईकमान करेगी टिकट बंटवारा दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
- राईस मिलर्स को वापस किया जाएगा खराब चांवल, देना होगा गुणवत्ता युक्त चांवल →