नई दिल्ली। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, उस पर नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ (‘Omicron’) के बढ़ते मरीजों की संख्या ने दिल्ली सरकार के माथे पर बल ला दिया है। सोमवार रात तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून के बाद अब जाकर एक साथ 331 मरीज सामने आए हैं, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की धड़कने तेज हो गईं हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है, इस बार सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
दिल्ली में एक ही दिन में 331 मरीजों के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उच्च स्तरीय बैठक आहुत की है। बिगड़ते हालात के मद्देनजर दिल्ली में पहले से ही Night Curfew लगाया जा चुका है। आज होने वाली बैठक में New Year Celebration और मकर संक्रांति को देखते हुए चर्चा के साथ ही नई पाबंदियों पर चर्चा की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों की मानें तो LOCK DOWN को लेकर भी चर्चा की जाएगी।