रायपुर। धर्म संसद में कालीचरण महाराज के बाद अब रायपुर के सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा भी महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर अभद्र टिप्प्णी की है। मामले में कलेक्टर सौरभ कुमार के जांच कराई थी।
जांच प्रतिवेदन के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने संजय दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उन्हें कबीरधाम जिले में अटैच कर दिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि उक्त अधिकारी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक और निंदाजनक टिप्पणी करने का आरोप है।