मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी कल यानी 27 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन खेल उपलब्धियों आदि का परीक्षण और मूल्यांकन के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है.वह आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के जरिए 27 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कुल 21 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2021 से जारी है. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत लेवल 5/4 & लेवल 3/2 के पदों पर निकाली गई है.
शैक्षणिक योग्यता
लेवल 5/4 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की भी डिग्री होने चाहिए. वहीं लेवल 3/2 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. इन पदों पर 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है,लेकिन उनके पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. इन दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन खेल उपलब्धियों आदि का परीक्षण और मूल्यांकन के अनुसार किया जाएगा.
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 13 दिसंबर 2021
आवेदन का अंतिम तिथि – 27 दिसंबर 2021