रायपुर। कालीचरण महाराज के महात्मा गांधी पर अपशब्द को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज मे जहर घोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूछा, इस पर बीजेपी क्यों मौन है? उसके नेता कुछ बोल क्यों नहीं रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा- यह धरती शांति का है, प्रेम का है, भाईचारे का है, गुरु घासीदास की धरती है…. जहां उत्तेजक बातें अहिंसात्मक बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. . राष्ट्रपिता के बारे में इस तरह की बातें कहीं जाना निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि उनकी मानसिक स्थिति क्या है…इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
प्रशासन की ओर से जितने कड़े से कड़ा कदम हो सकता है उठाया जाएगा …विधि सम्मत कार्रवाई होगी। समाज में जहर घोलने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संत कालीचरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।