प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़: BJP के बाद अब BSP ने भी लगाया गंभीर आरोप… कोर्ट जाने की दी चेतावनी…

Share this

दुर्ग: जिले के 4 निकायों में संपन्न हुए मतदान और मतगणना के बाद अब से छ्त्तीसगढ़ सरकार और चुनाव आयोग पर विपक्ष आरोप लगा रहा है.

पहले बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाए थे, अब बसपा (BSP) प्रत्याशी दिनेश सिंदे ने भी मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. उनका आरोप है वो जीत चुके थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें हरा दिया गया. इसे लेकर मामला गरमाता नजर आ रहा है. प्रदेश में विपक्ष के चुनाव आयोग पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाना कई सवाल खड़े कर रहा है.चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप

बैलेट पेपर से हुए चुनाव में भिलाई नगर निगम की 70 सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ 70 में से 37 सीटें लेकर शहर में सरकार बना रही है और चार निर्दलीयों ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया है, लेकिन अब इसपर विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के साथ जिला प्रशासन के ऊपर भी लगातार आरोप लग रहे हैं. पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए अपना जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था. लोकसभा सांसद विजय बघेल तो जिला प्रशास प्रशासक के कमरे के बाहर 2 घंटे तक धरने पर बैठ गए थे. वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किए थे लेकिन अब बीजेपी के बाद मतगणना को लेकर बीएसपी भी नया विवाद खड़ा कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *