क्रिसमस मनाकर घर लौटे युवक पर पांच लोगों ने हमला कर दिया। जख्मी हालत में युवक को उनकी पत्नी ने स्कूटी में बैठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सोरिद काली मंदिर के पीछे कालोनी में रहने वाले मुक्ति रजनीश दान 30 वर्ष शनिवार की रात करीबन 9 बजे टिकरापारा से क्रिसमस त्यौहार मनाकर घर लौटा। पत्नी को बताकर गुटखा खाने के लिए पान ठेला पहुंचा। तभी पान ठेले के आसपास चार पांच युवक शराब के नशे में चूर होकर अश्लील गालियां दे रहे थे।