कोरिया| जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार को अवसर उपलब्ध कराने 27 दिसंबर से जिले के आईटीआई परिसरों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 27 दिसंबर को चिरमिरी, 28 दिसंबर को बैकुण्ठपुर, 29 दिसंबर को कटगोड़ी, 30 दिसंबर को मनेन्द्रगढ़ एवं 31 दिसंबर को जकनपुर आईटीआई परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मेसर्स प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड धागा फैक्ट्री सेक्टर 3 पीथनपुर जिला थान म0प्र0 नियोजक उपस्थित रहेंगे। यह प्लेसमेंट कैम्प ट्रेनी पद के लिए किया जा रहा है। आवेदकों की उम्र 18 से 35 वर्ष एवं योग्यता में 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है और कुल पदों की संख्या 250 है।
- ← योगी सरकार ने राम लला की नगरी अयोध्या को दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान
- कांग्रेस प्रवक्ता का निधन पार्टी की अपूरणीय क्षति- शैलेश नितिन त्रिवेदी →